Ramadan is a very important month in the Islamic calendar. Muslims all over the world send Ramadan greeting messages in their own messages during this month. Therefore we have created a list of Happy Ramadan Messages in Hindi 2023 for the people who speak Hindi. Now you can share your Ramadan greetings with your friends, family, and other loved ones through Ramadan Kareem messages in Hindi.
Happy Ramadan Kareem Messages in Hindi 2023:
आसमान पर नया चाँद है आया;
सारा आलम ख़ुशी से जगमगाया;
हो रही है सेहर ओ अफ्तार की तैयारी;
सज रही है दुआओं की सवारी;
पूरे हों आपके सब अरमान;
मुबारक हो आपको प्यारा रमजान!
किसी का ईमान कभी रोशन न होता,
आगोश में मुसलमान के अगर क़ुरान न होता,
दुनिया न समझ पाती कभी भूक और प्यास की कीमत,
अगर 12 महीनों मे 1 रमजान न होता…
रमजान मुबारक!
बे-जुबान को जब वो जुबां देता है;
पढ़ने को फिर वो कुरान देता है;
बक्शने पे आये जब उम्मत के गुनाहों को;
तोहफे में गुनाहगारों को रमजान देता है!
मैं जा रहा हूँ पर आप परेशान ना हों;
मैं फिर आऊंगा एक साल बाद इसी तरह;
रहमतें, बरकतें, नेकियाँ, खुशियाँ;
फिर लेकर आऊंगा;
क्योंकि;
मैं रमदान अल-विदाह,जुम्मा-तुल-विदा!
वक्त तू परिंदे की तरह है उपहार बन जाएगा;
गया वक्त फिर कभी नहीं वापस आयेगा;
कर लो दिल भर के नेकियाँ रमदान मेरा;
रमदान तू मेहमान है चला जाएगा!
गुल ने गुलशन से गुलफ़ाम भेजा है;
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है;
मुबारक हो आपको रमदान का महीना;
ये पैगाम हमने सिर्फ आपको भेजा है!
रमदान मुबारक!
रमदान का चाँद देखा;
रोजे की दुआ मांगी;
रोशन सितारा देखा;
आपकी खैरिअत की दुआ मांगी;
अय मेरे अल्लाह रमदान के पवित्र महीने में आशीर्वाद।
अमीन!
हम आपको याद करते हैं;
महे रमज़ान में यही फरियाद करते हैं;
बख्शे हर गुनाह ख़ुदा सब के;
बस यही दुआ करते हैं।
रमज़ान मुबारक़!
रात को नया चाँद मुबारक;
चाँद को चाँदनी मुबारक;
फ़लक को सितारे मुबारक;
सितारों को बुलंदी मुबारक;
और आपको हमारी तरफ से रमज़ान मुबारक!
हों आप पे रमदान की लाखों बरकतें नाज़िल;
ना रहे दिल एक पल भी इबादत से ग़ाफिल;
आपकी हर दुआ हो क़बूल कामील;
और उन दुआओं में हम भी हों शामिल।
रमज़ान मुबारक।
बरकतों का मौसम है, खुदा से कर लो दुआएं;
होगा ज़रूर वो परवरदिगार भी आप पर मेहरबान;
मंज़ूर हो आपकी हर अर्ज़ उस दाता के दरबार में;
हम भी करते हैं कि मुबारक हो आपके लिए ये रमजान!
रमजान मुबारक!
जिन लोगों तक नहीं पहुँच सकती मेरी बाहें;
उनके लिए मन से हमेशा निकलती है दुआएं;
बख्शे खुदा सब के गुनाह, बस यही करता हूँ दुआएं।
रमज़ान मुबारक़
तुझे आँसू भरी वो दुआ मिले जिसे कभी न इंकार खुदा करे;
तुझे हसरत न रहे कभी जन्नत की;
खुदा खुशियाँ की बारिश तुम्हारे ऊपर करे।
रमज़ान मुबारक!
तुम इबादत के लम्हों में मेरा एक काम करना;
हर सहरी से पहले, हर नमाज़ के बाद;
हर इफ़्तार से पहले, हर रोज़े के बाद;
सिर्फ अपनी दुआ के कुछ अलफ़ाज़ मेरे नाम करना।
हैप्पी रमदान!
मेरे खुदा तेरा शुक्रिया;
मेरे खुदा तेरा रहम;
मेरी दुआ है बस तुझसे ए मुर्शिद मेरे कि हमेशा रहे मुझ पर तेरा करम।
रमजान मुबारक!
खुशियों का आपको पैगाम भेज रहे हैं;
दुआओं से भरा ये सलाम भेज रहे हैं;
खुदा के इस पाक महीने में;
आपको हम दुआ-ए-रमजान भेज रहे हैं!
ए चाँद उनको मेरा पैगाम कहना;
ख़ुशी का दिन और बरकत का धाम कहना;
जब वो देखें बाहर आ कर आपको तो उनको मेरी तरफ;
मुबारक हो रमजान कहना!
ख्वाहिशों के समंदर के मोती तेरे नसीब हों;
फूल चेहरा, फूल लहजे तेरे हमसफ़र हों;
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम;
कि तेरी हर दुआ हर ख्वाहिश कबूल हो।
रमज़ान मुबारक़
बरसेगा इंसान पे आज अल्लाह का नूर इस कदर;
होता है समंदर में पानी जिस कदर;
अगर इबादत में रहे मशरूफ आज हम, आज चमकेगा ज़रूर हमारा मुक़द्दर;
करेगा जो इबादत अगर आज शाम-ओ-सहर;
अल्लाह की रहमत-ए-नजर होगी उस पर।
रमदान मुबारक!
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको रमादान का महीना,
ये पैग़ाम हमनें सिर्फ आपको भेजा है…
Happy Ramadaan!